On
झुंझुनू। श्री जेजेटी विश्वविद्यालय में कला और मानविकी विभाग द्वारा सावन के उपलक्ष्य में “सावन आयो रे” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय की सभी महिला फैकल्टी और स्टाफ मेंबर्स द्वारा विभिन्न रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि श्रीमती प्रेमलता टीबड़ेवाला और रजिस्ट्रार डॉ. मधु गुप्ता ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। शिव स्तुति से शुरू हुए इस रंगारंग कार्यक्रम में मेहंदी डांस लोकगीत कॉम्पटीशन, ड्रेस कॉम्पटीशन और विभिन्न तरह के गेम्स शामिल किए गए। ये सारे कार्यक्रम राजस्थानी संस्कृति के तहत सावन पर आधारित है। मेहंदी कॉम्पटीशन में डॉ. अंजना ने प्रथम, डॉ. सोनू सारन और पूनम ओला ने दूसरा, सुप्रिया रानी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। डॉ. पुनिता मिश्रा ने लोकगीत में प्रथम स्थान पाया। बेस्ट ड्रेस कॉम्पटीशन में डॉ. नाजिया हुसैन को प्रथम, डॉ. सोनू सारन को दूसरा और अंजना शर्मा को तीसरा स्थान मिला। रोचक गेम “जलेबी कैसे खाउँ” में डॉ. मिनाक्षी प्रथम और पूनम ओला दूसरे नंबर पर रहीं। डांस कॉम्पटीशन सीनियर ग्रुप में डॉ. अनंता सांडिल्य और जूनियर ग्रुप में सोनिका विजयी रहीं। राजस्थानी संस्कृति से जुड़े एक मनोरंजक क्विज़ कॉम्पटीशन का भरपूर आनंद उठाया। प्रोग्राम को-आर्डिनेटर डॉ. सोनू सारन और अंजना शर्मा थी। मंच संचालन डॉ. नाजिया हुसैन और डॉ. नीतू सिंह ने बखुबी निभाया।