जयपुर
मदर टेरेसा नगर सिद्धार्थ नगर NWR हेडक्वार्टर के पीछे किड्स जोन इंटरनेशनल प्ले स्कूल की तीसरी शाखा का भव्य शुभारम्भ बुधवार को हुआ। कार्यक्रम का आरम्भ सत्यनारायण काबरा (वरिष्ठ समाजसेवी, ओर शिक्षाविद )कमला मीणा (पूर्व विधायक )गोविन्द जी छीपा पार्षद वार्ड 131 जयपुर नगर निगम, रामप्रसाद जी पार्षद वार्ड 125, कैलाश मीणा जी पार्षद वार्ड 106, अंकित वर्मा जी पार्षद वार्ड 107, कमलेश कपूर (वरिष्ठ शिक्षाविद ) के साथ निदेशक डॉ सनी कपूर व प्रिंसिपल स्वेतिका कपूर द्वारा फीता काट कर किया गया। कार्यक्रम मे निदेशक डॉ सनी कपूर ने बताया की इस क्षेत्र की तरफ से लगातार उठती हुई मांग को ध्यान मे रख कर छोटे बच्चो के समग्र विकास को नये आयाम देने के उद्देश्य के लिये अथक परिश्रम व विश्वास के साथ इस प्ले ग्रुप स्कूल का संचालक आरम्भ करने का जो दायित्व उठाया है उसको अभिभावकों के विश्वास पर खरा उतरने का सम्पूर्ण प्रयास किया जायेगा।
प्रिंसिपल स्वेतिका कपूर ने कहा की स्कूल अभिभावकों के सपनो की आधारशीला है मैं विश्वास के साथ उनके आधार को मजबूती प्रदान करने के प्रति दृढ़ संकल्पित हूँ। कार्यकम मे सभी अथितियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
Latest News
राज्यपाल की पहल पर राजभवन में अभियान के तहत 51 पौधे लगाए गए ‘एक पेड़ मां के नाम‘ अभियान के अंतर्गत राज्यपाल श्री मिश्र ने किया वृक्षारोपण
11 Jul 2024 13:08:00
जयपुर। राज्यपाल श्री कलराज मिश्र ने गुरुवार को राजभवन में ’एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के अंतर्गत कपूर वृक्ष...