निवाई-संभागीय आयुक्त व महानिरीक्षक पुलिस रेंज अजमेर ने निवाई विधान सभा क्षेत्र के कई मतदान केन्द्रों का दौरा कर निरीक्षण किया तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए। संभागीय आयुक्त महेश चंद्र शर्मा व पुलिस महानिरीक्षक अजमेर रेंज लता मनोज कुमार ने अतिसंवेदन व संवेदनशील मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने मतदान केन्द्रों पर भौतिक सुविधाओं में छाया, पानी, टेंट, बिजली, रैम्प, विश्राम कमरा व चार दिवारी सहित अन्य आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने अतिसंवेदनशील व संवेदनशील मतदान केन्द्रों पर अतिरिक्त पुलिस जाप्ता लगाने,चुनाव दिवस से पूर्व पुलिस गश्त बढ़ाने पर जोर दिया। क्षेत्र के संदिग्ध व सामाजिक तत्वों पर भी नजर रखने के निर्देश दिए। दिव्यांगों के लिए ट्राई साईकिल उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। संभागीय आयुक्त व महानिरीक्षक ने मतदान केन्द्र पहाडी, मूण्डिया व गुंसी का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उनके साथ तहसीलदार नरेशकुमार गुर्जर व निर्वाचन शाखा प्रभारी अमित जोशी मौजूद थे।
Latest News
राज्यपाल की पहल पर राजभवन में अभियान के तहत 51 पौधे लगाए गए ‘एक पेड़ मां के नाम‘ अभियान के अंतर्गत राज्यपाल श्री मिश्र ने किया वृक्षारोपण
11 Jul 2024 13:08:00
जयपुर। राज्यपाल श्री कलराज मिश्र ने गुरुवार को राजभवन में ’एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के अंतर्गत कपूर वृक्ष...