निवाई- श्री सनातन धर्म सत्संग के तत्वावधान में बुधवार को रामनवमी के पावन पर्व पर गाजे बाजे के साथ श्रीराम जी की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। समाजसेवी दिनेश ईटावा एवं राहुल अग्रवाल ने बताया कि बड़ा बाजार स्थित चारभुजा मंदिर से विधिवत पूजा अर्चना करके शोभायात्रा निकाली गई। देवानंद नेभाणी ने बताया कि रामनवमी महोत्सव को लेकर शोभायात्रा में शहर सहित गामीण क्षेत्र से श्रद्धालुओं की भीड उमड पडी। इस दौरान शोभायात्रा में भगवान श्रीराम की मनोरम झांकी, श्रीराम सुन्दर काण्ड मण्डल द्वारा संगीतमय सुंदरकांड पाठ, विश्वनाथ मण्डल एवं महिलाओं द्वारा भजन कीर्तन, सनातन धर्म सत्संग मण्डल द्वारा रामधुनि की गई। भव्य शोभायात्रा का जुलूस श्री चारभुजा नाथ मंदिर से रवाना होकर बड़ा बाजार, सब्जी मंडी, चोहटी बाजार, गणगौरी बाजार, कंकाली माता मंदिर व पुलिस थाने के सामने से होते हुए मंदिर प्रांगण पहुंचा। जहां अनेक धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। राहुल अग्रवाल ने बताया कि शोभायात्रा को लेकर जगह-जगह स्वागत द्वार, तोरणद्वार व रंगोली सजाकर भगवान श्रीराम की आरती उतारी गई। शोभायात्रा का मार्ग में रामभक्तों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। इससे पूर्व सत्संग भवन में श्रीराम जन्मोत्सव मनाया गया।
Latest News
राज्यपाल की पहल पर राजभवन में अभियान के तहत 51 पौधे लगाए गए ‘एक पेड़ मां के नाम‘ अभियान के अंतर्गत राज्यपाल श्री मिश्र ने किया वृक्षारोपण
11 Jul 2024 13:08:00
जयपुर। राज्यपाल श्री कलराज मिश्र ने गुरुवार को राजभवन में ’एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के अंतर्गत कपूर वृक्ष...