निवाई- श्री रामनवमी के अबूझ सावे पर श्री श्याम धर्मार्थ सेवा संस्थान के तत्वावधान में श्याम मन्दिर के पास षष्ठम सर्व समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन हुआ। जिसमें दस जोडों ने नये जीवन की शुरूआत की। संस्थान के अध्यक्ष दिलीप इसरानी ने बताया की सम्मेलन में आठ जोडे हिन्दू एवं दो जोडे मुस्लिम समाज से थे। जिनका धार्मिक रीति रिवाज से विवाह संपन्न हुआ। इससे पूर्व दूल्हों की गाजे-बाजे से निकासी निकाली गई। उन्होंने बताया कि संस्थान के माध्यम से अब तक 65 जोडों का विवाह संपन्न करवाया जा चुका है। संस्थान के अध्यक्ष दिलीप इसरानी ने आशीर्वाद समारोह में कहा कि विवाह सम्मेलनों के आयोजन से धन व समय की बचत होती है। उन्होंने कहा कि बेटियों की शादी करवाना सबसे बडा पुण्य का कार्य है। इस दौरान रवि अग्रवाल, राजकुमार करनानी, परसराम कुमावत, मास्टर मदन वर्मा, पार्षद नितिन छाबडा, पवन बोहरा, ओमप्रकाश गुप्ता, पारस पहाडी, सर्वेश द्विवेदी, अंकुर गुप्ता, राजेन्द्र चौधरी, विनोद शर्मा, वंश प्रदीप पारीक, आनन्द पारीक, अविनास पारीक, गिर्राज चौधरी, पृथ्वीराज टाटावत व राजू मालावत सहित श्याम धर्मार्थ संस्थान व निवाई की सामाजिक संस्थाओं से जुडे हजारों लोग मौजूद थे।
Latest News
राज्यपाल की पहल पर राजभवन में अभियान के तहत 51 पौधे लगाए गए ‘एक पेड़ मां के नाम‘ अभियान के अंतर्गत राज्यपाल श्री मिश्र ने किया वृक्षारोपण
11 Jul 2024 13:08:00
जयपुर। राज्यपाल श्री कलराज मिश्र ने गुरुवार को राजभवन में ’एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के अंतर्गत कपूर वृक्ष...