ढ़ाका हॉस्पिटल ने किया जटिल ऑपरेशन

शेखावाटी में इस तरह का पहला मामला

On
ढ़ाका हॉस्पिटल ने किया जटिल ऑपरेशन



सीकर। शहर के बंजरग कांटा के पास स्थित ढ़ाका हॉस्पिटल में जन्मजात विकृति कुल्हे के जोड़ का जटिल आपरेशन किया गया। शेखावाटी के जाने माने हड्डी रोग विशेषज्ञ डां.आरसी ढ़ाका ने बताया कि  यह जो बीमारी है वो उन दस हजार व्यक्तियों में से किसी एक को होती है और जन्म के समय से होती है और उसके कुल्हे का जोड़ उतरा हुआ होता है। ऐसी स्थिती में उसका शरीर व उम्र बढऩे के साथ विकास नही हो पाता है साथ  ही उसमें दर्द बढऩा शुरू हो जाता है तो ऐसी स्थिती में यहा पर ऐसे जोड़ प्रत्यारोपण अन्यन्त ही जटिल होता है और अधिकतम इसका इलाज बड़े शहरो मे होता है तो ऐसे में हमने गभीरंता से लिया और मरीज की व उनके परिजनो की सहमती से इसका ऑपरेशन शुरू किया जो करीब दो धन्टे तक चला और मरीज के कुल्हे को पूर्णतया नई जगह बनाकर उसका प्रत्यारोपण किया जाता है।
डाँ. ढ़ाका ने बताया कि जोड़ प्रत्यारोपण से पहले नई हड्डी लगाकर नया कुल्हे का जोड़ बनाया गया जो कि बनावट मे बिलकुल सामान्य जोड़ की तरह नजर आता है। उन्होने  कहा आपरेशन के पश्चात मरीज पूर्णतया स्वस्थ है और चलना फिरना शुरू कर देगा। यह ऑपरेशन चिरंजीवी स्वास्रूथ्य योजना में पूर्णतया निशुल्क किया गया है।
डॉ.ढ़ाका ने कहा इसमे मरीज को लगभग 15 से बीस साल के बीच कोई परेशानी नही होगी उसके पश्चात भी कोई दिक्कत नही आनी चाहिए पर यह जो ऑपरेशन हुआ है उसमें मरीज ने बताया कि मुझे चलने  फिरने मे दिक्कत हो रही थी। शरीर में दर्द रहता था। ऑपरेशन के बाद मे काफी राहत महसुस कर रही हुं। मरीज फिरदौस बानो फतेहपुर की रहने वाली है।

Tags:

Related Posts

Advertisement

Latest News

राज्यपाल की पहल पर राजभवन में अभियान के तहत 51 पौधे लगाए गए ‘एक पेड़ मां के नाम‘ अभियान के अंतर्गत राज्यपाल श्री मिश्र ने किया वृक्षारोपण राज्यपाल की पहल पर राजभवन में अभियान के तहत 51 पौधे लगाए गए ‘एक पेड़ मां के नाम‘ अभियान के अंतर्गत राज्यपाल श्री मिश्र ने किया वृक्षारोपण
जयपुर। राज्यपाल श्री कलराज मिश्र ने गुरुवार को राजभवन में ’एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के अंतर्गत कपूर वृक्ष...
8 करोड़ जनता की आकांक्षाओं पर खरा उतरने वाला बजट - मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा
रूस अपनी सेना में भर्ती सभी भारतीयों को बर्खास्त करने पर हुआ सहमत
उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा की केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह  से शिष्टाचार भेंट
पुलिस विश्वविद्यालय कृत्रिम बुद्धिमता (एआई) का अपराध अनुसंधान में सकारात्मक उपयोग करें - राज्यपाल मिश्र
आरक्षण कम नहीं होने देंगे यह मोदी की गारंटी
महाराष्ट्र के डिप्टी CM अजित पवार की पत्नी आज बारामती से नॉमिनेशन फाइल करेंगी; सुप्रिया सुले से होगा मुकाबला