जिला कलेक्टर सीकर सौरभ स्वामी गुरुवार को जिले के मीडिया कर्मियों से हुए रूबरू

On
जिला कलेक्टर सीकर सौरभ स्वामी गुरुवार को जिले के मीडिया कर्मियों से हुए रूबरू


सीकर, । जिला कलेक्टर सीकर सौरभ स्वामी गुरुवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में जिले के मीडिया कर्मियों से रूबरू हुए। इस दौरान उन्होंने शहर की वर्तमान समस्याओं और भविष्य की कार्य योजनाओं के बारे में वार्ता की।
 जिला कलेक्टर स्वामी ने इस अवसर पर कहा की वह राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं को प्राथमिकता पर रखते हुए यह सुनिश्चित करेंगे कि कोई भी पात्र आमजन राज्य सरकार की किसी भी योजना से वंचित नहीं रहे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की बजट घोषणाओं एवं अन्य कार्यक्रमों को प्राथमिकता पर रखते हुए समय पर स्वीकृत कार्यों को पूर्ण करवाना सुनिश्चित करेंगे।
     इस दौरान जिला कलेक्टर स्वामी ने  जिले की मुख्य समस्याओं एवं भविष्य की कार्ययोजना पर बात करते हुए बताया कि नवलगढ़ रोड से पानी निकासी और नवलगढ़ पुलिया निर्माण, नानी बीड से संबंधित विकास कार्यों सहित अन्य विकास कार्यों की नियमित मॉनिटरिंग और सभी विभागों के आपसी समन्वय के माध्यम से तय समय में पूर्ण करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि शहर के अर्बन डवलपमेंट से संबंधित विकास कार्यों की कार्य योजना बनाकर उनका क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाएगा। 
      जिला कलेक्टर स्वामी ने शहर में आवारा पशुओं की समस्या पर बात करते हुए बताया कि सरकार की नंदीशाला योजना के तहत गौशाला बनवाने सहित अन्य विकल्पों को संज्ञान में रखते हुए आवारा पशुओं की समस्या का समाधान किया जाएगा। इस दौरान सहायक निदेशक जनसम्पर्क पूरण मल, एपीआरओ राकेश कुमार सहित समस्त  प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया कर्मी उपस्थित रहें।

Tags:

Related Posts

Advertisement

Latest News

राज्यपाल की पहल पर राजभवन में अभियान के तहत 51 पौधे लगाए गए ‘एक पेड़ मां के नाम‘ अभियान के अंतर्गत राज्यपाल श्री मिश्र ने किया वृक्षारोपण राज्यपाल की पहल पर राजभवन में अभियान के तहत 51 पौधे लगाए गए ‘एक पेड़ मां के नाम‘ अभियान के अंतर्गत राज्यपाल श्री मिश्र ने किया वृक्षारोपण
जयपुर। राज्यपाल श्री कलराज मिश्र ने गुरुवार को राजभवन में ’एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के अंतर्गत कपूर वृक्ष...
8 करोड़ जनता की आकांक्षाओं पर खरा उतरने वाला बजट - मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा
रूस अपनी सेना में भर्ती सभी भारतीयों को बर्खास्त करने पर हुआ सहमत
उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा की केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह  से शिष्टाचार भेंट
पुलिस विश्वविद्यालय कृत्रिम बुद्धिमता (एआई) का अपराध अनुसंधान में सकारात्मक उपयोग करें - राज्यपाल मिश्र
आरक्षण कम नहीं होने देंगे यह मोदी की गारंटी
महाराष्ट्र के डिप्टी CM अजित पवार की पत्नी आज बारामती से नॉमिनेशन फाइल करेंगी; सुप्रिया सुले से होगा मुकाबला