On
राजाखेड़ा । भाजपा युवा नेता दुष्यंत अशोक शर्मा और बहिन मालविका मुदगल (मौली) ने राजाखेड़ा विधानसभा क्षेत्र के सिंघावली ग्राम पंचायत के गांव सिंघावली खुर्द, श्रीनगर और देवदास का पुरा में घर घर जनसंपर्क के दौरान पाया की क्षेत्र की जनता मूलभूत सुविधाओं से त्रस्त है और क्षेत्र में जर्जर सड़कें,गलियों में भरा हुआ पानी,सड़कों पर जलभराव, बिजली कटौती,साफ पीने के पानी पेयजल की कमी, बेरोजगारी आमजन की परेशानी का कारण बना हुआ है।
युवा नेता दुष्यंत शर्मा ने बताया की 17 जुलाई को भाजपा ने '"नहीं सहेगा राजस्थान" अभियान शुरू किया जिसके अंतर्गत भाजपा ने कमर कस ली है की हम इस अभियान को जन जन की आवाज बनाकर इस भ्रष्ट कांग्रेस की सरकार की द्वारा सत्ता में नहीं आने देंगे। युवा नेत्री मालविका मुदगल (मौली) ने कहा की हमारा संकल्प है की हम आमजन की बुनियादी समस्याओं को करीब से देखकर और समझ कर क्षेत्र के मुद्दों को प्रशासन और सरकार तक पहुंचाएंगे।जिससे क्षेत्र के किसी भी आमजन को किसी भी समस्या का सामना न करना पड़े। हम राजाखेड़ा विधानसभा क्षेत्र की जनता की सेवा लिए के हर संभव प्रयास करेंगे। राजाखेड़ा को भ्रष्टाचार मुक्त करना ही हमारा सर्वोपरि लक्ष्य है। इस मौके पर कार्यकर्ता मौजूद रहे।